बरेली। थाना सिरौली पुलिस ने सोशल मीडिया पर जाति विशेष एवं हिन्दू धर्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सितम्बर को उप निरीक्षक रामकुमार लहरी की तहरीर पर अभियुक्त पुरुषोत्तम मौर्य पुत्र चूरीलाल मौर्य निवासी ग्राम केसरपुर थाना सिरौली के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। अभियुक्त ने अपने इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर भगवान श्रीकृष्ण एवं श्रीराम के जन्म को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए ब्राह्मण समाज की भावनाओं को आहत किया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एवं क्षेत्राधिकारी मीरगंज के पर्यवेक्षण में थाना सिरौली पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी और भविष्य में दोबारा ऐसा कृत्य न करने का आश्वासन दिया। गिरफ्तारी करने बाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह, थाना सिरौली उनि अभिषेक मोहन, कांस्टेबल दुर्गेश कुमार मौजूद थे।