बरेली। हिंदुस्तानी पसमांदा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद मीर के निर्देश पर व प्रदेश महासचिव शारिक अब्बासी के नेतृत्व में दरगाह शराफत मियां पर 58 व उर्स के मौके पर चादर पेश की देश प्रदेश के लिए अमन चैन की दुआ की चादरपोशी में उपस्थित महानगर अध्यक्ष तारिक कुरैशी महानगर उपाध्यक्ष मोहम्मद हसीब महानगर प्रवक्ता वसीम अहमद उर्फ शानू महानगर उपाध्यक्ष शब्बू कुरैशी महानगर महासचिव वासिफ मिर्जा सलाहकार नजीर खान महानगर सचिव अनीस साहिल फैज चिश्ती हैदर अली वसील आदि । शारिक अब्बासी ने बताया उर्स मैं हाजिरी देने बहुत दूर-दूर से जायरीन आते हैं पूरे शहर में चादरों के जुलूस देखने को मिलते है उर्स के मौके पर बाहर के मेहमानों के लिए 24 घंटे लंगर चालू रहता है।