बरेली। थाना बिशारतगंज क्षेत्र के गांव मुशर्रफ पुर में छत पर हाई टेंशन लाइन का करंट उतरने से दो दोस्तो की मौके पर मौत हो गई परिवार वालों ने बिजली विभाग की लापरवाही बताई। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। परिजनों ने बताया गांव मुशर्रफपुर का रहने वाला 40 वर्षीय विजय कुमार पुत्र मोहन लाल और उसका दोस्त थाना सिरौली क्षेत्र के गांव हरदासपुर निवासी 30 वर्षीय चंद्रसेन पुत्र वेदराम मंगलवार को विजय के घर पर आया हुआ था शाम को खाना खाने के बाद रात्रि लगभग 8:00 बजे विजय कुमार और चंद्रसेन छत पर घूमने के लिए गए थे इस दौरान पास से गुजर रही हाई टेंशन लाइन से बरसात के कारण छत पर करंट आ गया जिसमें विजय कुमार और चंद्रसेन की करंट की चपेट में आ गए और दोनों की घटना स्थल पर मौत हो गई । परिवार वालों ने पुलिस को सूचना दी घटनास्थल पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिवार वालों का आरोप है बिजली विभाग को कई बार शिकायत कर चुके हैं घर के पास में ट्रांसफार्मर लगा हुआ है हाई टेंशन लाइन गुजर रही है बिजली विभाग ने अभी तक ना लाइन हटाई ना कोई किसी प्रकार की कार्य किया बिजली विभाग हाई टेंशन लाइन अगर हटा देता तो दोनों की जान नहीं जाती। दोनों की मौत से गांव में मातम पसरा हुआ है । विजय कुमार के पांच बच्चे हैं चार लड़का एक लड़की और चंद्रसेन की अभी शादी नहीं हुई है यह पांच भाई थे चंद्रसेन सबसे छोटा था। परिवार का पालन पोषण विजय कुमार ही करता था अब पांच बच्चों के सर से बाप का साया उठ गया । दोनों परिवारों में सभी का रो रो कर बुरा हाल है।