भारत विकास परिषद की प्रांत स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता की रूपरेखा तय की
बदायूं। भारत विकास परिषद द्वारा प्रतिवर्ष करायी जाने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के क्रम में इस वर्ष रूहेलखंड पूर्व प्रांत स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता संपन्न करने का दायित्व नगर की गौरीशंकर शाखा को दिया गया है।
इस संबंध में आज भारत विकास परिषद के प्रांत अध्यक्ष संजीव जोली के नेतृत्व एवं शाखा अध्यक्ष वीरेश वार्ष्णेय की अध्यक्षता में बदायूं क्लब में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रतियोगिता के निष्पक्ष एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराए जाने हेतु दिशा निर्देश प्रदान किए गए। प्रांत अध्यक्ष संजीव जौली ने बताया कि समूह गान प्रतियोगिता, राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली एक प्रतियोगिता है, जिसमें विभिन्न शाखाओं (शाखा-स्तरीय प्रतियोगिता) से चयनित प्रतिभागी हिस्सा लेते हैं। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में राष्ट्रभाव और राष्ट्रीय एकात्मता की भावना को बढ़ाना होता है और इसमें देशभक्ति के गीतों पर विशेष बल दिया जाता है। प्रांत संयोजक रक्तदान अंशु शर्मा ने बताया कि प्रांत स्तरीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन 26 अक्टूबर को होना निश्चित हुआ है। प्रांत गतिविधि संयोजक सेवा अजय सक्सेना एवं जिला संयोजक आयुष भारद्वाज ने बताया कि इस प्रतियोगिता में परिषद की रूहेलखण्ड प्रांत की विभिन्न शाखाओं की विजेता टीम प्रतिभाग करेंगी। जो हिंदी एवं संस्कृत भाषा के गीतों का गायन करेंगी। विजयी टीम क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी। समूह गान प्रतियोगिता संयोजक गुरुदेव शर्मा ने बताया कि प्रांत की 12 शाखों में विजेता रहने वाली टीम द्वारा प्रतिभाग किया जाना अपेक्षित है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष सिंघल एवं शाखा सचिव सौरभ रस्तोगी ने प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन का सौभाग्य प्रदान करने के लिए प्रांत अध्यक्ष संजीव जौली का आभार जताया। इस मौके पर प्रांत गतिविधि संयोजक- सेवा अजय सक्सेना, शाखा अध्यक्ष वीरेश वार्ष्णेय, सचिव सौरव रस्तोगी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष सिंघल, प्रमिला गुप्ता, अंजू सक्सेना, शाखा संयोजक- संस्कार दिनेश शर्मा, सेवा- डी0के0 गुप्ता, राजीव भारती, अशोक गौड, विजय कौशिक, राजेंद्र गुलाटी, मंगला माता शाखा से अध्यक्ष पंकज चौधरी, सचिव गौरव वाष्र्णेय, संयोजक गुरुदेव शर्मा, जिला संयोजक आयुष भारद्वाज समय तमाम सदस्य एवं दायित्वधारी मौजूद रहे।













































































