बिल्सी। नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में विद्यालय के 11वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में एक विशाल रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का आयोजन स्टार चैरिटेबल ब्लड सेंटर, बरेली के सहयोग से किया गया। शिविर का शुभारंभ विद्यालय चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय, बिल्सी विधायक हरीश शाक्य, विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय, विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय तथा प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने फीता तथा केक काटकर किया इसके पश्चात रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए वक्ताओं ने कहा कि रक्तदान एक महादान है, जिससे अनगिनत जीवन बचाए जा सकते हैं। शिविर में क्राइम इंस्पेक्टर बिल्सी, वी.के. मौर्या, सिटी इंचार्ज राममेहर सिंह, विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों, स्टाफ सदस्यों एवं नगर के समाजसेवी लोगों ने बढ़–चढ़कर उत्साहपूर्वक रक्तदान किया इसके पश्चात सभी रक्तदाताओं को प्रमाण–पत्र तथा डोनर कार्ड देकर प्रोत्साहित किया गया। विद्यालय चेयरमैन नरेन्द्र बाबू वार्ष्णेय ने कहा कि रक्तदान महादान है इससे बढ़कर कोई दान नहीं हैं | रक्तदान से हमारी राष्ट्रीय एकात्मता को बढ़ावा मिलता है | विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय एवं विद्यालय निदेशिका साधना वार्ष्णेय ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से समाज में न केवल मानवता की भावना जाग्रत होती है, बल्कि युवाओं को भी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने की प्रेरणा मिलती है। विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “आपका एक छोटा सा प्रयास अनेक अनमोल जीवन बचा सकता है।” और कहा कि भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों का आयोजन होता रहेगा । रक्तदान शिविर की सफलता में विद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाओं, विद्यार्थियों एवं सहयोगी संस्थाओं का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर स्टार चैरिटेबल ब्लड सेंटर, बरेली की ओर से डा० मीती गुप्ता पैथोलोजिस्ट एवं डायरेक्टर, डा० सुमित वैश्य डायरेक्टर, सलीम बेग, उत्पल और आमिर लैब टेक्नीशियन तथा विन्टू श्री वास्तव लैब इंचार्ज आदि का विशेष सहयोग रहा | इस अवसर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा |