बदायूं । वजीरगंज संविलियन विद्यालय गरगर्ईया विकास क्षेत्र वजीरगंज के तत्वाधान में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान विद्यार्थियों और शिक्षकों का साझा संकल्प शपथ ग्रहण कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, भाषण,तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए इसी के साथ डॉ .चंद्र मोहन सिंह द्वारा भी बांसुरी पर धुन एवं देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार जी, एवं जितेंद्र कुमार जी थाना अध्यक्ष वजीरगंज विशिष्ट अथिति दीपेश वार्ष्णेय समाजसेवी प्रमोद कुमार नेहवाल कस्बा इंचार्ज वजीरगंज एवं धीरज कुमार ब्लॉक अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ वजीरगंज लेखपाल शर्मा समाजसेवी वजीरगंज एवं प्रदीप चौहान चौकी इंचार्ज बगरेन द्वारा दीप प्रज्वलन पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।।बच्चों द्वारा समस्त अतिथियों का घोष बैंड तथा फूल की वर्षा के साथ जोर-शोर से स्वागत किया गया । हमारे बगैरनं क्षेत्र से आए मीडिया बंधु साथियों का भी स्वागत और अभिनंदन किया गया विद्यालय परिवार के समस्त स्टाफ द्वारा गांव के प्रधान लालाराम जी एवं अन्य सम्मानित साथियों का भी स्वागत किया गया । इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ सहित गांव के गणमान्य व्यक्ति सहित आदि लोग मौजूद रहे।।। कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों में सिखा, राखी, दिवांशी, सृष्टि , कुणालका, बच्चों में घोष बैंड सुरजीत द्वारा बजाया गया। इसी के साथ हमारे विद्यालय के शिक्षक अतुल शर्मा, धीरज कुमार, दिनेश चंद्र, वीरेंद्र कुमार , राजेश कुमार गंगवार, अनस अली, गुरुदेव शर्मा, कनक लता, अजय कुमार, विशेष झा, संगीता सिंह, राखी शर्मा, डॉ चंद्रमोहन सिंह, आदि लोग मौजूद रहे मंच का संचालन हिलाल बदायूंनी ने किया । कार्यक्रम में विशेष सहयोग न्याय पंचायत संयोजक गुरुदेव शर्मा तथा अतुल शर्मा एवं संजय सिंह का रहा। कार्यक्रम का समापन वीरेंद्र सर द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त कर तथा शांति पाठ करा कर समापन किया गया ।