बरेली। किला क्षेत्र में आज सुबह ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर लगाए गए पोस्टरों को असामाजिक तत्वों द्वारा फाड़ने की घटना सामने आई है, जिसके कारण क्षेत्रवासियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। यह घटना न केवल धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली है, बल्कि सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास है। जमात के पदाधिकारी मोइन खान ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी, पैगंबर हजरत मुहम्मद का जन्मदिन, मुस्लिम समुदाय के लिए एक पवित्र और महत्वपूर्ण अवसर है। इस अवसर पर क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक और सामाजिक आयोजन किए जा रहे हैं, ऐसे में इस तरह की निंदनीय हरकत ने समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। जमात के पद अधिकारी मोइन खान ने इस घटना की कड़ी निंदा की है और प्रशासन से दोषियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। क्षेत्रवासी एकजुट होकर शांति और सौहार्द से रहे। सभी क्षेत्र वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह की घटनाओं से सामाजिक एकता को कमजोर न होने दें और शांति बनाए रखें। शिकायत करने मे मुख रूप से वाहिद हुसैन ,मोसिन रज़ा , जोयब रज़ा, दानिश सोहिल , अलमिल रज़ा ,अल्तामश , हैदर ,मजहर, शवाब समीर आदि लोग उपस्थित रहे।