बरेली। उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिशा निर्देशन में उत्तर प्रदेश के जितने भी धार्मिक पौराणिक स्थल है स्थलों का सौंदर्य करण के लिए विकास की धारा को बहाते हुए ,आज नाथ कॉरिडोर के अंतर्गत बरेली के सप्त नाथ में से एक सुभाष नगर में स्थित बाबा तपेश्वरनाथ मंदिर को दिव्य,भव्य स्वरुप बनाने के लिए भूमि पूजन कैंट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल ने सुभाष नगर के सभी गणमान्य जनों के साथ मिलकर किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों ने मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल को पुष्प माला पहनाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बतौर पहुंचे कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने बताया कि हम आभार व्यक्त करते है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज जी का जिनके दिशानिर्देश पर सांस्कृतिक पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह जी ने हमारी धार्मिक धरोहरों को दिव्य और भव्य बनाने के लिए जो सार्थक प्रयास किया है वो काबिले तारीफ है इसी के तहत सुभाषनगर तपेश्वर नाथ मंदिर में भूमि पूजन किया यहां पर मल्टीनेशनल भवन ,द्वार पूरे मंदिर का विशेष सौन्दर्यकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा ऐसे ही नाथ नगरी के सप्त नाथो का सुन्दर निर्माण एवं सौंदर्यकरण किया जाएगा। इस खुशी के अवसर पर क्षेत्रीय जनता ने कैंट विधायक प्रदेश सह कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल का भव्य स्वागत सत्कार किया और मंदिर परिसर का सौन्दर्य के लिए अपने विशेष सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रवि अग्रवाल वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. सी.पी.एस चौहान सुभाष वर्मा (पार्षद प्रतिनिधि), दिनेश पंत सोनू कालरा,अमरीश कठेरिया,अरुण कश्यप, शिशुपाल कठेरिया सौरभ कुमार (पार्षद), भीम वाजपेई , बृजेश पाल (पार्षद), राजबहादुर सक्सेना रवि अरोड़ा मयूरेश अग्रवाल श्याम सिंह चौहान (पार्षद), गोलू सक्सेना विकास पासवान आदि कार्यकर्ता एवं क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।