बरेली।अंजुमन बोस्ताने मदार, अंजुमन गुलामाने रसूल, अंजुमन खुद्दामे आलिया बहेड़ी के कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से एकत्र होकर जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया और बारा वफात पर जलसा करने की जिलाधिकारी से अनुमति मांगी है उन्होंने कहा कि पिछले 70 सालों से हम बहेड़ी में तीन अंजुमन ने मिलकर जलसा ए मोहम्मदी करते आए है वही 20 से जायदा अंजुमन जलूस निकालती चली आ रही हैं और इस बार भी हमें बारा वफात के मौके पर जलसे करने की अनुमति दी जाए। बहेड़ी पुलिस द्वारा अनुमति न दिए जाने पर मुसलमानो में रोष व और दुख है कि उनके प्यारे नबी हुजूर मोहम्मद सल्लल्लाहो ताला आले वसल्लम की यौम में पैदाइश पर जलसा करने नहीं दिया जा रहा है जिससे हमारी आस्था को ठेस पहुंच रही है उन्होंने जिलाधिकारी से 12 वफात पर जलसा करने की अनुमति देने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा जलसे पिछले 70 वर्ष से परंपरागत तौर पर नैनीताल रोड के साइड होते आए हैं जिनकी पिछली अनुमतियां भी हमारे पास है हम कोई नई परम्परा नहीं डाल रहे हैं जबकि प्रशासन हमारी वर्षों पुरानी परंपरा को करने से रोक रहा है। हम जिला अधिकारी महोदय से निवेदन करते हैं हमारे तीनों जलसे करने की अनुमति हमें दे। अनुमति मांगने बालो में टीएमसी प्रमुख डॉक्टर सय्यद इंतखाब आलम, जलीस मियां मदारी, नाजिर नियाज़ी, खालिक चौधरी, किसान यूनियन से मो. ज़ुबैर, टीएमसी से मो फैजान वारसी, मो शारिक जाफरी , कारी अतीक रजा, एचएफडब्लू से मेराज सिद्दीकी मौलाना राशिद कादरी, हाफिज अनबार शेरी, मौलाना अदनान रजा, मो. रेहान, मोईन रजा जीडब्लूएस आदि मौजूद थे।