बदायूं।।ग्राम बुधवई में होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा महिला स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं महिला सशक्तिकरण विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की निदेशक डॉ. कृष्णा सिंह ने महिलाओं को संबोधित करते हुए स्वच्छता, मासिक धर्म स्वच्छता, गर्भाशय ग्रीवा कैंसर की रोकथाम, पोषण तथा ग्रामीण एवं शहरी महिलाओं के बीच स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य और स्वच्छता के प्रति जागरूकता ही महिलाओं को गंभीर बीमारियों से बचा सकती है। कार्यशाला के दौरान आशा एवं एएनएम कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी भी सौंपी गई कि वे गाँव-गाँव जाकर महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी सही जानकारी दें और उन्हें स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करें। संस्था की वॉलंटियर्स ज्योति सागर एवं रिया ठाकुर ने भी महिलाओं को संबोधित करते हुए दैनिक जीवन में स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा को अपनाने के व्यावहारिक उपायों पर विस्तृत जानकारी दी।इसके अतिरिक्त, महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए तथा उन्हें यह भी प्रेरित किया गया कि वे समूह बनाकर अपने कार्यों को स्वरोज़गार एवं छोटे व्यापार में बदल सकती हैं, जिससे उन्हें आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त होगी और समाज में उनकी भूमिका और मज़बूत होगी।इसके अतिरिक्त, महिलाओं को सेनेटरी पैड वितरित किए गए तथा मनीषा के द्वारा उन्हें यह भी प्रेरित किया गया कि वे समूह बनाकर अपने कार्यों को स्वरोज़गार एवं छोटे व्यापार में बदल सकती हैं, जिससे उन्हें आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त होगी और समाज में उनकी भूमिका और मज़बूत होगी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार नीरज कुमारी और ग्राम की आशा की महत्वपूर्ण भूमिका रहे