बदायूं में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में वोटर अधिकार पदयात्रा निकाली

बदायूँ।जिला कांग्रेस के पूर्व महासचिव शाह रजा, नगर कांग्रेस कमेटी उसैत के पूर्व अध्यक्ष असद खान उर्फ टिंकू ,जिला कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त सचिव ओमवीर खटीक द्वारा आयोजित नेता विपक्ष राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा के समर्थन में वोट चोरी के खिलाफ अधिकार पदयात्रा, वोट चोर गद्दी छोड़ नारे के साथ नगर उसैहत में कटरा चौराहे से लेकर ककराला चौराहे तक निकाली गई, जिसमें मुख्यातिथि में पूर्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव ओमकार सिंह मौजूद रहे ।इस अवसर पर ओमकार सिंह ने कहा चुनाव आयोग की पोजिशन आपको स्पष्ट दिख जानी चाहिए. राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनाव आयोग के सामने एक डेटा रखा लेकिन उन सवालों का आज तक एक जवाब नहीं आया. एक लाख फर्जी वोटर कहां से आए, कौन थे इसका जवाब चुनाव आयोग ने नहीं दिया. राहुल गांधी जब प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे, उसी दौरान चुनाव आयोग कहता है कि राहुल गांधी को एफिडेविट देना चाहिए और अगर एफिडेविट नहीं दिया तो हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे. कुछ दिन बाद अनुराग ठाकुर वैसा ही प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं लेकिन चुनाव आयोग उनसे एफिडेविट नहीं मांगते हैं इस अवसर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य मुन्ना लाल सागर ने कहा की चुनाव आयोग भी राहुल गांधी जी के आरोपों को नहीं नकार पा रहा है और लीपा पोती करने में तुली है इससे लगता है कि कहीं ना कहीं चुनाव आयोग भी वोट चोरी में शामिल है।
जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन,जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गौरव राठौर, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव शाह रजा,नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष असद खान टिंकू जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव ओमवीर खटीकऔर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव ने कहा कि आयोग अब चुनाव आयोग नहीं रहा, बल्कि गोदी आयोग, भाजपा की एक इकाई बन गया है. राहुल गांधी और हम सभी लोकतंत्र और वोट के अधिकार को बचाने के लिए इस यात्रा (वोटर अधिकार यात्रा) पर राहुल गांधी निकले हैं. हम ज़मीनी स्तर पर यात्रा कर निकाल रहे है और एक बात साफ है कि चुनाव आयोग की विश्वसनीयता ख़त्म हो चुकी है। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव ओमवीर खटीक जिला कांग्रेस ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रामपाल शाक्य, कामिल मिर्जा दिलशाद, सुइयां मुन्नी खान रईसुल्ला नौसाद, मुसर्रत, गिरीश चंद, मियां मुसर्रत, विष्णु कुमार, वकील बेग राजकुमार देवेंद्र कुमार ,श्रीपाल ,महेंद्र सिंह,नरोत्तम सिंह,जाहिद खान आदि सैकड़ो कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे ।