बरेली । अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रांत बरेली के तत्वाधान में शील ग्रुप के सिटी ऑफिस पर एक विचार गोष्ठी एवं अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया । विचार गोष्ठी का विषय “वर्तमान परिवेश में हिंदी साहित्य का बदलता स्वरूप ” रहा । इस कार्यक्रम में अखिल भारतीय साहित्य परिषद ब्रज प्रांत बरेली के प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा अखिल भारतीय निर्मल वर्मा संस्मरण सम्मान मिलने पर सभी पदाधिकारियों द्वारा उनका शाल ओढ़ाकर और माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रोफेसर केए वार्ष्णेय ने की । कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रांतीय कोषाध्यक्ष उमेश चन्द्र गुप्ता द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुआ । प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश बाबू मिश्रा , प्रांतीय महामंत्री डाॅ शशिबाला राठी , सेवानिवृत्त प्रोफेसर डाॅ एस पी मौर्य तथा प्रोफेसर विनीता सिंह ने हिंदी साहित्य के बदलते स्वरूप पर अपने विचार प्रस्तुत किये । विद्यामंदिर के प्रधानाचार्य शिव ओम शर्मा ,अनुराग उपाध्याय , जिला इको क्लब प्रभारी प्रवीण शर्मा , रितेश साहनी, गंगाराम पाल, प्रमोद मिश्रा, प्रोफेसर एसपी मौर्य, निर्भय सक्सैना, सुरेंद्र बीनू सिन्हा, अखिलेश गुप्ता ने सुरेश बाबू मिश्रा जी को अखिल भारतीय निर्मल वर्मा सम्मान मिलने पर उन्हे बधाई दी और उनके सम्मान में अपने विचार प्रस्तुत किये । कार्यक्रम का संचालन जनपदीय अध्यक्ष डॉक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने किया । डाॅ अखिलेश कुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।