बरेली। श्रीराम मूर्ति स्मारक कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, बरेली (फार्मेसी) में आईआईसी के तत्वाधान एवं एलुमनी एसोसिएशन के अंतर्गत एक विशेष एलुमनी लेक्चर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 2000 बैच के बी.फार्मा के पूर्व छात्र डॉ. शीलेन्द्र प्रताप सिंह, प्रिंसिपल साइंटिस्ट, सीएसआरआई आईटीआर लखनऊ को आमंत्रित किया गया। वर्तमान में वे टॉक्सिको काइनेटिक्स प्रयोगशाला के प्रभारी हैं और ‘‘कम वसा वाले खाद्य पदार्थों में कीटनाशक अवशेष विश्लेषण‘‘ तथा ‘‘प्रोटिओमिक्स एवं मेटाबोलोमिक्स‘‘ जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं का नेतृत्व कर रहे हैं। कार्यक्रम फार्मेसी विभाग में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित हुआ। अपने अभिभाषण में डॉ. शीलेन्द्र ने विद्यार्थियों से अपने अनुभव साझा करते हुए फार्मेसी एवं विष विज्ञान (टॉक्सिकोलॉजी) में हो रही नवीनतम प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने कीटनाशक अवशेष विश्लेषण, प्रोटिओमिक्स और मेटाबोलोमिक्स जैसे उभरते शोध क्षेत्रों से छात्रों को परिचित कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि अनुसंधान और नवाचार के प्रति सजग रहकर ही फार्मेसी के क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त किए जा सकते हैं। सत्र में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. प्रभाकर गुप्ता, उप प्राचार्य प्रो. डॉ. ऋतु सिंह, ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट निदेशक प्रो. डॉ. अनुज कुमार, डीन फार्मेसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, सभी विभागाध्यक्ष, कार्यक्रम संयोजक दीपाली गुप्ता, फैकल्टी सदस्य एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।