बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली में राष्ट्रीय खेल दिवस के दूसरे दिन पारंपरिक खेलों का आयोजन बड़े ही उत्साह के साथ किया गया। छात्र–छात्राओं ने सतपोलिया पुरुष , महिला , गिट्टे, कंचा और गिल्ली–डंडा जैसे ग्रामीण खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और खेल का भरपूर आनंद लिया। गिल्ली-डंडा प्रतियोगिता में छात्रों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया जिसमें प्रथम स्थान पर शिवम कुशवाहा और द्वितीय स्थान आदित्य , तृतीय स्थान पर नकुल रहे। वहीं सतोलिया खेल में वैभव, शिवा, राहुल और नकुल की टीम ने बाजी मारते हुए विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। विशेष आकर्षण फैकल्टी सदस्यों के बीच आयोजित रस्साकशी प्रतियोगिता रही। इस प्रतियोगिता में विजयी टीम रही। डॉ. प्रेमपाल सिंह, डॉ. सुमित श्रीवास्तव, डॉ. प्रशांत पाल, डॉ. मुनिश कुमार, डॉ. पवन सिंह, डॉ. मुकुल गुप्ता, डॉ. एस.डी. सिंह, डॉ. सौरभ वर्मा, डॉ. देश दीपक, डॉ. विमल कुमार एवं डॉ. अनिल बिष्ट। छात्रों में भी खेल का जोश देखने लायक रहा। लड़कों की रस्साकशी प्रतियोगिता में विजेता टीम ने उत्कृष्ट तालमेल और शक्ति का प्रदर्शन किया। महिला वर्ग में टग ऑफ वॉर (रस्साकशी) की विजेता टीम रही साक्षी मलिक टीम, वहीं महिला खो-खो प्रतियोगिता में पी.टी. उषा टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए जीत दर्ज की। पुरुष वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में मिल्खा सिंह टीम विजेता रही। कार्यक्रम के अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर खेल परिषद् के सचिव ने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा आप सभी खिलाड़ियों ने पूरे उत्साह और अनुशासन के साथ खेल भावना का परिचय दिया है। विजेताओं को हार्दिक बधाई और पराजित टीमों को भी भविष्य के लिए शुभकामनाएँ।” इस अवसर पर कुलपति प्रो. के.पी. सिंह ने प्रेरणादायी शब्दों में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा – “खेल हमारे जीवन में ऊर्जा, अनुशासन और टीम भावना का संचार करते हैं। आप सभी छात्र-छात्राएँ इसी उत्साह और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ें और विश्वविद्यालय एवं देश का नाम रोशन करें।” राष्ट्रीय खेल दिवस का दूसरा दिन विद्यार्थियों और शिक्षकों के उत्साहपूर्ण सहभाग से सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।