बरेली। दिल्ली के रोहिणी में अग्निकांड से दो छात्रों को बचाने वाले बरेली के सुमित यादव के जन्मदिन पर कल महा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया शिविर मंडलीय 3 सो बैडिड चिकित्सालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक हुआ। सुमित यादव ने 27 अप्रैल दो हजार 24 को दिल्ली के मिलनसार अपार्टमेंट में लगी आग में फंसे दो इंजीनियरिंग छात्रों की जान बचाई थी। उन्होंने दरवाजा तोड़कर फायर सिलेंडर के सहारे आग में प्रवेश किया था। इस दौरान वे स्वयं झुलस गए और कई दिन अस्पताल में भर्ती रहे। मढ़ीनाथ निवासी सुमित उत्तर प्रदेश पुलिस में कार्यरत रह चुके सर्वेश कुमार यादव के पुत्र हैं। उनकी इस वीरता की सराहना पूरे देश में हुई। सोशल मीडिया पर युवाओं ने उन्हें ‘रियल हीरो’ का दर्जा दिया। 29 अगस्त को रक्तदान शिविर के बाद शाम को सुमित के निवास पर सम्मान कार्यक्रम हुआ। परिवार का कहना है कि सुमित की बहादुरी ने पूरे जनपद और प्रदेश का मान बढ़ाया है। उनका जन्मदिन समाजसेवा और प्रेरणा का प्रतीक बने, इसी उद्देश्य से यह शिविर रखा गया है।