एसआरएमएस सीईटी में आयोजित आइडियाथान में शामिल हुईं 14 स्कूलों की 25 टीमें

WhatsApp Image 2025-08-30 at 8.07.18 PM
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

बरेली। एसआरएमएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (सीईटी) में शनिवार (30 अगस्त 2025) को बेहतर भविष्य के लिए नवाचार (Innovate for a Sustainable Future) थीम पर आइडियाथान का आयोजन हुआ। कक्षा 11 एवं कक्षा 12 के छात्र एवं छात्राओं के लिए आईआईसी के तत्वाधान एवं टेक एज सेल के अंतर्गत आयोजित आइडियाथॉन में विद्या वर्ल्ड स्कूल की टीम (विद्या हाईजेनोवा) ने प्रथम स्थान हासिल किया पहले स्थान के लिए उन्हें 21,000/- रुपये की धनराशि प्रदान की गई। मनोहर भूषण इंटर कॉलेज की टीम जितेश कुमार को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, उन्हें 11,000/-रुपये की धनराशि मिली। सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल की टीम (प्लेनेट प्रोटेक्टर्स) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया, जिसमें उन्हें 5100/-रुपये की धनराशि मिली। प्रथम तीन पुरस्कारों के साथ ही तीन टीमों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए गए। हांडा पब्लिक स्कूल, सेक्रेड हार्ट पब्लिक स्कूल तथा जीआरएम स्कूल दोहरा रोड की टीमें क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय सांत्वना पुरस्कार मिला, जिसमें उन्हें 2100/-रुपये की धनराशि प्रदान की गई। आइडियाथान का शुभारम्भ चेयरमैन देव मूर्ति ने रिबन काटकर किया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। अपने उद्बोधन में चेयरमैन सर ने विभिन्न स्कूलों से आए प्रतिभागी बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें ऐसी प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इन्हीं बच्चों के आईडिया नवाचार का रूप लेकर प्रोडक्ट बनेंगे और भारत को वैश्विक प्रतिस्पर्धा में आगे ले जाएंगे। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आज भारत को सबसे अधिक जरूरत अपनी युवा शक्ति के परिश्रम, रचनात्मकता और संकल्प की है, ताकि राष्ट्र निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके। उद्घाटन के पश्चात बच्चों ने बड़े उत्साह और जिज्ञासा के साथ अपने-अपने प्रोजेक्ट्स और आइडिया प्रस्तुत किए, जिससे उनकी नवाचार के प्रतिजागरूकता और रचनात्मक सोच स्पष्ट रूप से झलक उठी। आइडियाथॉन 2025 में कुल 14 विद्यालयों की 40 टीमों ने ऑनलाइन पंजीकरण कराया। इनमें से विभिन्न मानदंडों के आधार पर 29 टीमों का चयन किया गया। चयनित टीमों में से 25 टीमों के कुल 87 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने प्रतिस्पर्धा में सक्रिय रूप से भाग लिया। आइडियाथॉन 2025 के समापन समारोह में एसआरएमएस ट्रस्ट सचिव आदित्य मूर्ति जी उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों को इनोवेशन की और अग्रसर रहने के लिए प्रोत्साहित किया। ताकि देश के विकास एवं कल्याण को सुनिश्चित किया जा सके। डॉ. रीतेश कुमार तिवारी, डॉ. सुनील के. सिन्हा, डॉ हीरेश कुमार गुप्ता, डॉ. रवीन्द्र कुमार, डॉ. सौरभ गुप्ता, डॉ. पुष्पेन्द्र यादव, डॉ. मानवी मिश्रा ने आइडियाथान में निर्णायक मंडल में जूरी की भूमिका निभाई। समापन समारोह में कॉलेज के प्रधानाचार्य एवं आईआईसी चेयरमैन प्रोफेसर डॉ. प्रभाकर गुप्ता, उप प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. ऋतु सिंह, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ.सुनील कुमार सिन्हा, आईआईसी संयोजक आशीष कुमार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन आइडियाथॉन के ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ. सत्य देव के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ।

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow

You may have missed

Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights