उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 69 वें दिन प्रातः 10:00 बजे छोटेलाल जाटव,रामलाल जाटव ,मुन्नालाल जाटव, भगवान दास जाटव और कमल प्रताप सिंह सोलंकी क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन, जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव, पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी सचिव मुजाहिद रज़ा ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज हमारे क्रमिक अनशन को 69 वां दिन है जो कुछ हम लोगों को आप अपुष्ट जानकारी मिल रही है उसमें समस्या का निराकरण कराने में नगर पालिका परिषद उझानी की घोर लापरवाही सामने आ रही है, इसी कारण आंदोलनकारीयो ने तय किया है कि पहली सितंबर 2025 को सभी लोग नगर पालिका परिषद उझानी परिसर में अपने परिवारों सहित भूखे प्यासे बैठ जाएंगे्, उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को हमारे कुछ प्रदेश के नेता आ रहे हैं उनकी राय के अनुसार उसी दिन एक भारत के महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम समस्या निवारण के लिए एक हस्ताक्षर युक्त पत्र भेजा जाएगा। धरना स्थल पर उत्तेजित आंदोलनकारी कार्यकर्ताओं ने उझानी नगर पालिका परिषद का का पुतला दहन किया। धरना स्थल पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व सदस्य, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुन्नालाल सागर जिला कांग्रेस कमेटी महासचिव इगलास हुसैन,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव नगर कांग्रेस कमेटी उझानी पूर्व अध्यक्ष अरुण पाराशर, जिला कांग्रेस के पूर्व सचिव मुजाहिद रज़ा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी उझानी के पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ,संघर्ष समिति के,कमल प्रताप सिंह, योगेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि अब आंदोलन पहली तारीख से नगर पालिका परिषद परिसर में आर और पार का होगा । धरना स्थल पर वीरपाल सिंह, रणवीर सिंह ,आकाश, गुड्डू ,छोटेलाल, निर्दोष कुमार, फूल सिंह, रामकुमार, कैलाश देवेंद्र सिंह, बलवीर सिंह ,शिवांगी आयुष, गुलशन ,पूरनलाल, सुरेश पाल राकेश ,वेदपाल आदि सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित रहे ।