बदायूं में स्टेडियम ट्रेनीज टीम ने बहेड़ी को हरा कर फुटबॉल मैच अपने नाम किया

बदायूँ ।हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस व राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर बहेड़ी स्थ्ति स्पोर्ट्स स्टेडियम में जिला स्तरीय त्रिदिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि खेल हमें अनुशासन व टीम भावना सिखाते है तथा आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। उन्होंने युवाओं से खेल को जीवन का हिस्सा बनाकर स्वस्थ तन व स्वस्थ मन बनाने के लिए कहा। केन्द्रीय राज्यमंत्री व अन्य जनप्रतिनिधियों ने विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए।
केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आगामी सांसद खेल प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों के पंजीकरण के लिए पोर्टल का लॉन्च किया गया है। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि खेलेगा इंडिया तो खेलेगा इंडिया। उन्होंने कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी ने हॉकी को लोकप्रिय बनाया तथा विश्व पटल पर उन्होंने भारत का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय द्वारा नशा मुक्ति अभियान चलाया जाता है अगर युवा खेल से जुड़ेंगे तो नशे से दूर होंगे। उन्होंने युवाओं से खेल को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का आवाहन भी किया। उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री कहते हैं जब हमारे देश के 140 करोड लोग एक कदम चलते हैं तो देश 140 करोड़ कदम आगे बढ़ता है। मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि जनपद बदायूँ में सांसद खेल महोत्सव-फिट युवा फोर विकसित भारत का आयोजन 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक किया जाएगा, जिसमें 10 खेलों को अभी तक चिन्हित किया गया है इन खेलों की संख्या को बढ़ाया भी जा सकता है, जिसके लिए पंजीकरण प्रारम्भ हो गए हैं। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त से 31 अगस्त तक त्रिदिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताएं बहेड़ी स्टेडियम बदायूं में आयोजित की जा रही हैं जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताएं होंगी। शुक्रवार को आयोजित प्रतियोगिता में कुल 06 टीमों ने प्रतिभाग किया। 14 वर्ष तक के खिलाड़ियों के बीच खेले फुटबॉल मैच का पहला सेमीफाइनल मैच स्टेडियम ट्रेनीज व बहेडी 11 के बीच खेला गया जिसमें स्टेडियम ट्रेनीज ने बहेडी 11 को 4-0 से शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनायी। दूसरा-सेमीफाइनल मैच उच्च माध्यमिक विद्यालय बहेडी व स्टेडियम बी के बीच खेला गया जिसमें कडे मुकाबले में उच्च माध्यमिक विद्यालय बहेड़ी की टीम ने स्टेडियम बी को 3-2 से हराकर फाइनल में जगह बनायी। फाइनल मैच- स्टेडियम ट्रेनीज टीम व उच्च माध्यमिक विद्यालय बहेडी के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ट्रेनीज ने 4-2 से मुकाबला जीत कर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। साथ ही जूनियर बालक की क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ भी इसी अवसर पर किया गया जिसका समापन 31 अगस्त 2025 को किया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ में मा0 मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया। मा0 मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी लोगों को फिट इंडिया की शपथ भी दिलवाई कि मैं यह शपथ लेता हूँ कि मैं खुद को शारीरिक रूप से फिट, मानसिक रूप से मजबूत और भावनात्मक रूप से संतुलित बनाऊँगा। मैं अपने परिवार और दोस्तो को हर दिन खेल और फिटनेस गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करूंगा। मैं हर खेल में उत्कृष्टता, सम्मान और दोस्ती के ओलम्पिक मूल्यों को आत्मसात करने का प्रयास करूंगा।