बरेली। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM )बरेली द्वारा एक कार्यकर्ता सम्मेलन, रज़ा कालोनी रामपुर रोड़ बरेली में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश महताब चौहान साहब रहे तथा विशिष्ठ अतिथि प्रदेश महासचिव नदीम कुरैशी ,व प्रदेश महासचिव शादाब रहे कार्यक्रम का संचालन जिला प्रवक्ता अनवर चौधरी ने किया कार्यक्रम के आयोजन में विशेष योगदान प्रदेश सचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश युवा नसीम खान व जिला कोषाध्यक्ष नदीम मसूरी साहब ने किया सभा को संबोधित करते हुए महताब चौहान साहब ने कहा कि देश व उत्तर प्रदेश में AIMIM पार्टी का जनाधार दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है अपने आप को सैक्यूलर कहने वाली कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी बेनकाब हो चुकी है इन पार्टियों ने केवल मुस्लिम समाज का वोट लेने का काम किया है मुस्लिम समाज की तरक्की व उत्थान के लिए कुछ भी नहीं किया। AIMIM पार्टी मुसलमान, दलित व पिछड़े समाज के लिए लगातार काम कर रही है अब मुस्लिम समाज ताबेदारी नहीं हिस्सेदारी की मांग कर रहा है AIMIM पार्टी के प्रदेश महासचिव नदीम कुरैशी साहब ने सम्बोधित करते हुए कहा कि बरेली जिले में AIMIM पार्टी का जनाधार लगातार बढ़ रहा है पार्टी ने पिछले जिला पंचायत सदस्य चुनाव में वार्ड नंबर 59 में जीत दर्ज की थी तथा ठिरिया निजावत खान में पार्टी के चैयरमैन प्रत्यासी ने जीत दर्ज की है आगामी जिला पंचायत चुनाव में भी पार्टी के प्रत्यासी कामयाब होंगे प्रदेश महासचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश श्री सादाब साहब ने भी सभा को संबोधित किया जिला अध्यक्ष मोहम्मद असलम एडवोकेट ने सभी लोगों को धन्यवाद किया सभा के बाद TMC मंडल अध्यक्ष हाजी ताहिर अली खान साहब ने अपने समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी छोड़कर AIMIM पार्टी जोइन की भोजीपुरा विधानसभा के गांव खितौसा निवासी इलियास अंसारी ने अपने समर्थकों के साथ पार्टी जोइन की गांव लटूरी के वर्तमान प्रधान ने AIMIM पार्टी जोइन कि इस अवसर पर समस्त जिला कमेटी, विधानसभा अध्यक्ष, ब्लाक अध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष मौजूद रहे।