बरेली। थाना सुभाष नगर क्षेत्र के बंशी नगला में दहेज प्रकरण से आहत होकर एक युवती ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार उसकी शादी तय हुई थी, लेकिन शादी से पहले ही वर पक्ष ने दहेज कम मिलने की बात कहकर रिश्ता तोड़ दिया और युवती को धमकाया। मानसिक तनाव से परेशान युवती ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने बताया गरीब परिवार से है घरों में मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते हैं 18 वर्षीय रिमझिम की शादी का रिश्ता बंशी नगला में ही शिवांग नाम के लड़के से तय हुआ था । रिमझिम की शादी दीपावली के आसपास होनी थी शादी का रिश्ता होने के बाद शिवांग दहेज की मांग करने लगा वह दहेज में मोटरसाइकिल और शीशम की लकड़ी का बेड व अन्य चीजों की मांग करने लगा। पीड़ित परिवार के अनुसार जब शादी का रिश्ता तय हुआ था तब लड़के बालो ने उस समय कहा था हमको दहेज में कुछ नहीं चाहिए लेकिन बाद में दहेज की मांग करने लगे शिवांग ने रिमझिम को फोन करके दहेज की मांग करता था। रिमझिम ने हर बार शिवांग की मांग को ठुकराते हुए मना कर दिया। पीड़ित परिवार के अनुसार शिवांग ने लड़की को धमकाया और रिश्ता तोड़ दिया। रिमझिम ने गुस्सा में आकर आंगन में लगे कुंडा में दुपट्टा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली उस समय घर में कोई नहीं था रिमझिम अकेली थी मां काम पर गई हुई थी मां जब घर पर वापस आई उसने देखा रिमझिम फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी परिवार बालों ने सुभाषनगर पुलिस को सूचना दी घटना स्थल पहुंची पुलिस ने शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम को भेजा।