उझानी।। एपीएस इंटरनेशनल स्कूल में अलंकरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह समारोह हमारे विद्यार्थियों के प्रति विश्वास और सम्मान का प्रतीक है। आज के कार्यक्रम मे अभिभावकों ने भी सहभागिता की तथा मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक निलांशु अग्रवाल थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की आगवानी एन0सी0सी0 कैडेट्स द्वारा की गई। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रवीन्द्र भट्ट, उपप्रधानाचार्या मीनाक्षी शर्मा व शैक्षणिक प्रमुख वाई0 के0 सिंह उपस्थित थ। एन0सी0सी0 कैडेट्स ने सभी अभिभावको व शिक्षकगणों का स्वागत किया। नव निर्वाचित पदाधिकारियों में हैड वॉय- समर माहेश्वरी, हैड गर्ल- अम्बिका मिश्रा, डिप्टी हैड वॉय, डिप्टी हैड गर्ल, स्पोर्टस कैप्टन, स्पोर्टस वाइस कैप्टन व इनकी काउंसिल टीम को विद्यालय के निदेशक निलांशु अग्रवाल, प्रधानाचार्य रवीन्द्र भट्ट व विद्यार्थियो के अभिभावकों द्वारा वैज व सैशे लगाकर शपथ दिलाई। प्रधानाचार्य ने अपनी धन्यवाद ज्ञापन में वोर्ड ऑफ मैनेजमैन्ट तथा उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद दिया। उन्होनें कार्यकारिणी के चयनित पदाधिकारीयों व सदस्यों से अपेक्षा की कि वे स्कूल की गरिमा को बनाए रखते हुए अपने उत्तरदायित्व का पालक करेंगे। अंत में हेड बॉय तथा हेड गर्ल ने धन्यवाद दिया तथा ईमानदारी से कार्य करने व विद्यालय का गौरव बनाए रखने का वचन दिया। आंगतुकों को जल-पान की व्यवस्था थी। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। कार्यक्रम का संचालन अंजलि त्रिपाठी द्वारा किया गया।