बरेली। स्थानीय कांति कपूर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जिला विद्यालय निरीक्षक के आदेशानुसार स्पोर्ट्स फॉर स्कूल के अन्तर्गत मण्डलीय विद्यालीय अण्डर – 14, 17, 19 वर्ग बालिका कुश्ती का आयोजन किया गया। जिसमें बरेली मण्डल के खिलाड़ियों की उपस्थित रही। परिणाम की जानकारी देते हुए शिशु शिक्षा समिति ब्रज प्रदेश के जिला मीडिया प्रभारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया चयनित छात्राओं में अंडर 14 में बॉबी सिंह (30kg) भार वर्ग ,अंडर 17 में अनामिका ( 40 kg ) भार वर्ग अंडर 19 में ,नैना ( 50kg ) भार वर्ग और अमनप्रीत कौर ( 72 kg) भार वर्ग तथा राधा कश्यप (6l kg )भार वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर चयनित की गई। चयनित खिलाड़ियों को विद्यालय की व्यवस्थापिका श्रीमती सरोज अग्रवाल ने मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर बधाई दी एवं राज्य स्तरीय पर स्थान लाने के लिए प्रेरित कर शुभाशीष दिया। प्रधानाचार्या अर्चना गहलोत ने इस तरह की प्रतियोगिता के लिए प्रेरित होने की प्रेरणा दी।निर्णायक मण्डल में प्रशांत सिंह , सचिन व निलेश सिंह रहे। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्या प्रतिभा शर्मा ,खेल शिक्षिका निधि एवं सुनीता सिंह आदि उपस्थित रहे।