बरेली। कुंवर दया शंकर इंटर कॉलेज (केडीईएम इंटर कालेज ) कोहाडापीर बरेली में 79 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया , ध्वाजारोहण कालेज के प्रबंधक सुनील वर्मा ने किया उनके साथ उपप्रबंधक नरेंद्र प्रकाश मौजूद रहे । एन सी सी के कैडेट्स ने ए एन ओ अनिल कुमार के नेतृत्व में रैली निकाली गई, प्रधानाचार्य डा हरीश कुमार स्वामी एवं प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने एन सी सी के कैडेट्स को एवं शूटिंग प्रतियोगिता में मंडल विजेता छात्रों को सम्मानित किया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी संगीत शिक्षक ओमपाल रहे। छात्रो ने देशभक्ति के गीत एवं कविताएँ सुनाई संचालन रामकुमार कोली ने किया, शिक्षक श्याम नारायण शर्मा ने स्वातंत्रता के इतिहास वारे में छात्रों को बताया। कालेज के प्रधानाचार्य डा हरीश कुमार स्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया ,अंत में छात्रों एवं सभी को मिष्ठान वितरण किया l कार्य क्रम में सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । ध्वाजारोहण कालेज के प्रबंधक सुनील बर्मा ने किया उनके साथ उपप्रबंधक नरेंद्र प्रकाश मौजूद रहे। एन सी सी के कैडेट्स ने ए एन ओ अनिल कुमार के नेतृत्व में रैली निकाली गई, प्रधानाचार्य डॉक्टर हरीश कुमार स्वामी एवं प्रबंधक सुनील कुमार वर्मा ने एन सी सी के कैडेट्स को एवं शूटिंग प्रतियोगिता में मंडल विजेता छात्रों को सम्मानित किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रभारी संगीत शिक्षक ओमपाल रहे । छात्रो ने देशभक्ति के गीत एवं कविताएँ सुनाई । संचालन रामकुमार कोली ने किया, शिक्षक श्याम नारायण शर्मा ने स्वातंत्रता के इतिहास वारे में छात्रों को वताया। अंत में कालेज के प्रधानाचार्य डा हरीश कुमार स्वामी ने सभी का आभार व्यक्त किया ,अंत में छात्रों एवं सभी को मिष्ठान वितरण किया l कार्य क्रम में सभी शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l