बदायूं। ग्राम रानऊ प्रेमी नगला बसोमा में आज होपयूनिटी हेल्पिंग वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से महिलाओं के स्वास्थ्य से जुड़ी पीरियड अवेयरनेस एवं सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने, स्वच्छता बनाए रखने के उपायों तथा सर्वाइकल कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की रोकथाम और शुरुआती जांच के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी। गांव की महिलाओं ने भी अपने अनुभव साझा किए और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं पर चर्चा की। संस्था की डायरेक्ट डॉ कृष्ण सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं के बीच इस प्रकार की जागरूकता बेहद जरूरी है और फाउंडेशन भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहेगा। इसी क्रम में संस्था की सदस्य मनीषा ने बताया कि महिलाओं को अपने स्वास्थ्य सर्वोपरि ध्यान देना चाहिए। वही श्रीमती कुसुम ने कहा कि महिलाओं को अपने खान-पांच और स्वच्छता पर विशेष ध्यान रहना चाहिए जिससे कि वह अपने साथ-साथ अपने परिवार को भी स्वस्थ रख सके। इस कार्यशाला के सफल आयोजन में संस्था की वॉलंटियर्स ज्योति सागर और मोनिका ,शिवानी ने अहम भूमिका निभाई।