बरेली। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय सिविल लाइंस पर तिरंगा यात्रा को लेकर महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने कहा महानगर के सभी 9 मंडलों में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी जिसको पार्टी कार्यालय पर सभी पदाधिकारी के साथ बैठकर चर्चा की गई 11 अगस्त से लेकर 12 अगस्त तक सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा निकलेगी इसकी रूपरेखा बनाई गई इसके 12 से 14 अगस्त तक स्वतंत्रता संग्राम से जुड़े स्मारकों स्वतंत्रता आंदोलन में जुड़ी महत्वपूर्ण स्थानों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा 13 से 15 अगस्त तक सभी घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराना पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका स्मृति के अवसर पर मौन जुलूस सगोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा 15 अगस्त को पार्टी कार्यालय पर ध्वजारोहण हुआ जिसको लेकर महानगर द्वारा पूरी तैयारी की गई और सभी की जिम्मेदारी दी गई बैठक में प्रमुख रूप से महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना, प्रभु दयाल लोधी, डॉ तृप्ति गुप्ता, प्रत्तेश पांडे, देवेंद्र जोशी, विष्णु शर्मा, विष्णु अग्रवाल, बंटी ठाकुर, योगेंद्र शर्मा, अजय प्रताप सिंह, अरुण कश्यप,अमरीश कठेरिया, राजीव गुप्ता, मंगलेश सक्सेना, राजकिशोर कश्यप, संजीव शर्मा, नरेंद्र मौर्य, अजय चौहान, विपिन भास्कर, अजय मौर्या, मोहित अरोड़ा, जयदीप चौधरी,मोहित तिवारी, कन्हैया राजपूत एवं समस्त महानगर पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष प्रमुख रूप से मौजूद रहे।