जनहित सत्याग्रह मोर्चा और क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन की भव्य गोष्ठी हुई

बदायूं। काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जनहित सत्याग्रह मोर्चा और क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन द्वारा आज अंबेडकर पार्क बदायूं में एक भव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया।तथा पार्क के गेट पर पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने की, जबकि संचालन संगठन के महामंत्री चरण सिंह यादव ने किया।
सोशल मीडिया प्रभारी मृदुलेश यादव ने कहा कि “काकोरी के वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह संदेश दिया कि आज़ादी भीख में नहीं, बल्कि संघर्ष और बलिदान से मिलती है। युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलना चाहिए।” जिला अध्यक्ष प्रेमपाल सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि “काकोरी कांड केवल डकैती नहीं, बल्कि ब्रिटिश शासन के खिलाफ एक सनियोजित क्रांतिकारी अभियान था, जिसने आज़ादी की लड़ाई को नई ऊर्जा दी। हमें इन शहीदों के बलिदान को अपने जीवन में उतारना होगा।” कृष्ण गोपाल गुप्ता ने कहा कि “देश की आज़ादी के लिए बलिदान देने वाले वीरों की गाथाएं हमें यह याद दिलाती हैं कि राष्ट्र निर्माण में प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है।” महासचिव चरण सिंह यादव ने कहा कि “काकोरी के क्रांतिकारियों ने जिस साहस और अनुशासन का परिचय दिया, वह आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।” डॉ. सतीश ने कहा कि “हमारे शहीदों ने केवल अपनी जान नहीं दी, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत, स्वतंत्र और आत्मसम्मानी भारत का सपना देखा। हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए सतत प्रयास करना होगा।” राम निवास ने कहा कि काकोरी एक्शन ब्रिटिश साम्राज्यवाद को खुली भारतीय क्रांतिकारियों की खुली चुनौती थी। आज दुनियां भर में अमेरिकी साम्राज्यवादी अपनी धौंसपट्टी के जरिए आतंक कायम कर रहे हैं। अन्य साम्राज्यवादी मुल्क भी अमरीका से प्रतियोगित कर रहे हैं। आज साम्राज्यवाद और पूंजीवाद के खिलाफ निर्णायक संघर्ष की जरूरत है। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने राम प्रसाद बिस्मिल, अशफ़ाक़ उल्ला ख़ान, राजेन्द्र लाहिड़ी, ठाकुर रोशन सिंह सहित सभी क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि दी और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। गोष्ठी का समापन इस शपथ के साथ हुआ कि “देशहित और जनहित सर्वोपरि है, और काकोरी के बलिदान की लौ हमेशा जलती रहेगी।” गोष्ठी में राधेलाल बौद्ध, एडवोकेट चिरंजी लाल ज्ञानी, राजकुमार, दिग्विजय सिंह, मृदुलेश, राम निवास, मुन्नालाल संत ,अवनीश कुमार , राजेश कुमार जौहरी, सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।