बरेली। लूट और छिनैती की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बारादरी पुलिस ने एक शातिर अपराधी को अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने मोहल्ला हजियापुर मोड़, खंभे के पास से मोहम्मद इस्लाम उर्फ जीशान पुत्र मजीद कुरैशी निवासी मुर्तजा अली मजार, हजियापुर को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस के अनुसार आरोपी महाराष्ट्र में कबाड़ का काम करता था और चोरी की वारदातों में भी लिप्त रहा है। वहां उस पर चोरी के दो मामले दर्ज हैं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी के इरादे से घूम रहा था और पकड़े जाने पर बचने के लिए तमंचा साथ रखता था। थाना बारादरी में आरोपी के खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय कुमार पांडे, उपनिरीक्षक जावेद अख्तर, उपनिरीक्षक सौरभ डेढ़ा, हे.का. आसिफ अली, हे.का. कान्ता प्रसाद मौजूद थे।