पीलीभीत। अखिल भारत हिंदू महासभा की नगर इकाई ने एक सराहनीय सेवा कार्य करते हुए एक गंभीर रूप से घायल गौवंश का इलाज कराया। नगर युवा महामंत्री प्रतीक सक्सेना ने संगठन को अवगत कराया कि नगर क्षेत्र में एक गौवंश ब्लेड वाले नुकीले तार में फंसकर बुरी तरह घायल हो गया है। तार की धार ने उसके शरीर पर गहरे घाव कर दिए, जिससे वह दर्द और खून से लथपथ होकर सड़क किनारे तड़प रहा था। जैसे ही सूचना मिली, नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी के नेतृत्व में संगठन की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने सबसे पहले गौवंश को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और तुरंत पशु चिकित्सक को बुलाने की व्यवस्था की। कुछ ही देर में डॉक्टर पहुंच गए और उन्होंने गौवंश के घावों की सफाई कर दवाई लगाई, पट्टियां बांधीं तथा संक्रमण से बचाने के लिए इंजेक्शन लगाए। नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी ने कहा कि गौवंश हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है, और उन्हें किसी भी प्रकार की चोट या परेशानी होने पर समाज का कर्तव्य है कि हम उनके इलाज और सुरक्षा के लिए तत्पर रहें। उन्होंने नगर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील की कि ब्लेड वाले नुकीले तार, खुले कचरे या अन्य खतरनाक वस्तुएं हटा दें, ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों। इस सेवा कार्य में नगर महामंत्री महंत अवनीश रतन, पीयूष कुमार योगेन्द्र, पिंटू सक्सेना, शिवम् गंगवार, प्रतिम, देवांश सक्सेना एवं गुनी राम सक्रिय रूप से मौजूद रहे और पूरे समय सहयोग करते रहे। डॉक्टर ने भी कहा कि घायल गौवंश की स्थिति अब खतरे से बाहर है, लेकिन अगले कुछ दिनों तक उसकी देखभाल और दवाई समय पर देना आवश्यक होगा। संगठन ने यह जिम्मेदारी भी उठाई कि वे नियमित रूप से गौवंश की देखरेख करेंगे। अखिल भारत हिंदू महासभा के इस त्वरित और संवेदनशील कदम की स्थानीय लोगों ने सराहना की और कहा कि ऐसे मानवीय कार्य समाज में प्रेरणा का स्रोत बनते हैं