बरेली। बरेली की 40 साल पुरानी श्री गणेश उत्सव समिति नें 41 वा गणेश उत्सव को धूमधाम से मनाने के लिए रविवार से तैयारी शुरू कर दी। श्री गणेश उत्सव को भव्य और जनमानस से जोड़ने के लिए खंडेलवाल एडिबल ऑयल माधोवाडी नई बस्ती में रविवार को श्री गणेश उत्सव समिति के अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल की उपस्थिति में हुई। श्री गणेश उत्सव 26 अगस्त से शुरू होगा।बैठक में निर्णय लिया गया कि गत वर्षो की भांति इस बार भी गणेश उत्सव की शोभायात्रा भव्य होगी, आकर्षक व ज्ञानवर्धक झांकियां होगी है, झांकियों का संचालन एक कमेटी करेगी। शोभायात्रा में शामिल होने वाले गणेश उत्सव समिति के सदस्यों की पोशाक का रंग का चयन भी किया गया। पोशाक का डिजाइन सनातनी परंपरा का ही होगा। बैठक में गणेश पूजन ,भजन संध्या, शोभायात्रा, प्रदोष पूजन, यज्ञ,और प्रसाद ग्रहण करने की व्यवस्था पर भी चर्चा हुई। शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित करने पर भी चर्चा हुई बैठक में अध्यक्ष दिलीप खंडेलवाल संरक्षक राजू खंडेलवाल , सुनील खण्डेलवाल,मंत्री सुनील गुप्ता , कोषाध्यक्ष रवि बूबना , कैलाश चंद्र शर्मा, अभिषेक गौड़, आदि की उपस्थित उल्लेखनीय रही।