बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने लूट की योजना बना रहे एक शातिर लुटेरे संजू कुमार को धर दबोचा है। अभियुक्त के पास से चोरी की मोटरसाइकिल, अवैध तमंचा व कारतूस, तथा रूहेलखण्ड यूनिवर्सिटी के पास से लूटा गया एक एप्पल iPhone 15 सफेद रंग बरामद हुआ है। पुलिस टीम सैटेलाइट विजय पेट्रोल पंप के पास गश्त पर थी, तभी दो संदिग्ध बाइक सवार पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर बाइक चला रहा युवक फिसलकर गिर पड़ा, जिसे मौके पर दबोच लिया गया जबकि दूसरा आरोपी अंधेरे व बारिश का लाभ उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना नाम संजू कुमार पुत्र राजेन्द्र पाल, निवासी ग्राम सुकाली, थाना शाही, जिला बरेली हाल निवासी बंजरग विहार, ट्रांजिट कैम्प, उधम सिंह नगर, उत्तराखण्ड , उम्र करीब 23 वर्ष बताया। जिसके पास से एक तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस 315 बोर, एक मोबाइल iPhone 15, सफेद रंग का ,चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई । पूछताछ में संजू ने कबूल किया कि iPhone को लगभग 9–10 माह पूर्व अपने साथी अमित यादव निवासी फतेहगंज पश्चिमी के साथ रूहेलखण्ड यूनिवर्सिटी के पास एक महिला से बैग छीनकर लूटा गया था। मोबाइल को कई महीनों तक बिना सिम प्रयोग के रखा गया, बाद में स्वयं के सिम से चलाना शुरू किया गया। चोरी की बाइक का नंबर प्लेट भी बदलकर घटना को अंजाम दिया जाता था। बरामद iPhone थाना बारादरी में पूर्व में दर्ज मुकदमा से संबंधित पाया गया, जिसमें पीड़िता शताक्षी चौहान का बैग लूटा गया था। संजू कुमार पर उत्तराखण्ड व बरेली में पहले से दर्ज कुल 11 मुकदमे हैं जिनमें लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट, और हत्या का प्रयास शामिल हैं। अभियुक्त एक शातिर लुटेरा है और पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धनंजय पाण्डेय , उप निरीक्षक रवि तोमर, का दीपांशु पोसवाल, हेका अर्पित चतुर्वेदी , कांस्टेबल अजीत सिंह मौजूद थे।