बरेली। थाना बारादरी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने के मामले में वांछित 15,000 रुपये का इनामी शातिर अपराधी दिनेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। दिनांक 11 फरवरी को थाना बारादरी क्षेत्रान्तर्गत बस स्टैंड सैटेलाइट पर एबीजी लॉजिस्टिक कोरियर कार्यालय में काम कर रहे अनुज पांडेय और अतुल पांडेय को गोली मार दी गई थी। इस हमले में अनुज पांडेय की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी जबकि उनका बड़ा भाई अतुल गंभीर रूप से घायल हो गया था। इस संबंध में अनुज के पिता राजेश पांडेय द्वारा छह नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मुख्य आरोपी नौवत यादव को 13 फरवरी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था। संतोष मौर्य को 18 फरवरी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। तीसरा अभियुक्त दिनेश यादव घटना के बाद से फरार था और पानीपत (हरियाणा) में छिपकर मजदूरी कर रहा था। दिनेश यादव ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने इस घटना की योजना बनाते हुए संतोष मौर्य से हथियार उपलब्ध कराए और मौके पर रहकर मुख्य आरोपी को उकसाया। गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के पास से अवैध असलहा व कारतूस बरामद हुए हैं। उसके खिलाफ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण संख्या 859/2025 दर्ज किया गया है। दिनेश यादव मूल रूप से थाना कोतवाली, जनपद पीलीभीत का निवासी है, वर्तमान में वह खुर्रम गोटिया, थाना बारादरी, बरेली में रह रहा था। बचपन में पिता की मृत्यु के बाद परिवार बरेली आ गया था। कम उम्र से ही यह मजदूरी कर रहा था। इसमें मनबढ़, जिद्दी स्वभाव होने के लक्षण पाए गए हैं। पुलिस टीम में प्रनि धनंजय कुमार पाण्डेय , उप निरीक्षक विनय बहादुर सिंह ,उनि मनीष भारद्वाज , कांस्टेबल दीपांशु पोसवाल, हेड कांस्टेबल साबिर अली , कांस्टेबल आदित्य प्रताप सिंह, मौजूद थे