बदायूँ। जे. एस (पी. जी) कॉलेज में 77वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास एवं देशभक्ति भावना के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ हुआ, जिसे मुख्य अतिथि कॉलेज प्रबंधक नरेंद्र कुमार यादव जी द्वारा संपन्न कराया गया। इस अवसर पर कॉलेज डायरेक्टर विकास यादव जी एवं कॉलेज की प्राचार्य डॉ. निशि अवस्थी जी सहित समस्त शिक्षकगण , शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने राष्ट्र के प्रति निष्ठा एवं संविधान के मूल्यों पर अपने विचार व्यक्त किए और छात्र-छात्राओं को देशसेवा के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य प्रस्तुतियाँ एवं देशभक्ति आधारित भाषण प्रस्तुत किए गए, जिन्हें उपस्थित जनसमूह ने सराहा। कार्यक्रम का वातावरण देशभक्ति के नारों और उत्साह से गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं संविधान के सम्मान की शपथ ली।इस अवसर पर कॉलेज एनएसएस अधिकारी छविराम सिंह, शिक्षक योगेंद्र कुमार, आकाश कुमार, ललित सिंह, अजय पाल सिंह,डॉ अंशुमन गुप्ता, डॉक्टर उत्पल मिश्रा, पूर्णिमा गौड़,रितु दीक्षित, पूजा रानी, फिरदौस बी, बेबी तरन्नुम, सुधीर यादव, प्रेमपाल शर्मा,सना खान तथा कालेज मीडिया प्रभारी सुनील कुमार भास्कर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कॉलेज उप प्राचार्य राहुल कुमार जी द्वारा किया गया।