दिल्ली पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया,विभिन्न कार्यक्रम हुए
बदायूं। दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास, देशभक्ति और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगे, गुब्बारों एवं आकर्षक सजावट से सुसज्जित किया गया, जिससे पूरे वातावरण में उत्साह और राष्ट्रीय गौरव की अनुभूति हो रही थी।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के मुख्य अतिथि विद्यालय डायरेक्टर विवेक भारती एवं फाइनेंस डायरेक्टर आशीष सक्सेना द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाया गया और कार्यक्रम को विधिवत रूप से आरंभ किया गया। इसके उपरांत प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे ने मुख्य अतिथियों का सम्मान स्वरूप बेज लगाकर एवं बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।

गणतंत्र दिवस समारोह में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत, मनमोहक नृत्य, योगा प्रस्तुति, नाटक तथा प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किए गए। इन प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने देश के संविधान, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में आयोजित स्पोर्ट्स मीट में विजयी रहे छात्र-छात्राओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही आईटी एवं विज्ञान प्रदर्शनी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी प्रमाण पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया। इससे बच्चों का उत्साह और आत्मविश्वास और अधिक बढ़ा।
मुख्य अतिथि विद्यालय डायरेक्टर विवेक भारती जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि विद्यार्थी ही देश का भविष्य हैं और उन्हें अनुशासन, मेहनत व ईमानदारी के मार्ग पर चलकर देश को आगे बढ़ाना चाहिए। वहीं प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे ने गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर विद्यार्थियों को संविधान के मूल्यों को अपनाने और एक जिम्मेदार नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया।
उप प्रधानाचार्य राजीव सामंतों ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनकी उपस्थिति से कार्यक्रम और भी विशेष बन गया। कार्यक्रम का संचालन नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा आत्मविश्वास के साथ किया गया, जिसकी सभी ने सराहना की।
इस शुभ अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। पूरा विद्यालय परिसर “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से गूंज उठा और कार्यक्रम देशभक्ति की भावना के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।













































































