बरेली। चौथे सोमवार को हिंदू मुस्लिम एकता के साथ अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय ने फूलों की वर्षा कर किया शिव भक्तों का स्वागत पानी ,जूस और फल वितरण किए। चौथे सोमवार को क़िला क्रासिंग के पास पूर्व सदस्यता अभियान प्रभारी आंवला भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा राष्ट्र जागरण युवा संगठन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शानू काज़मी,और राष्ट्र जागरण युवा संगठन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष अरबाज़ ख़ान द्वारा कावरियों के लिए पानी जूस फ़ल आदि वितरण किए गये,और साथ शिव भक्तों के जत्थे पर फूलों की वर्षा की गई, शानू काज़मी ने कहा हमारे लिए बहुत गर्व की बात है कि हमें श्रद्धालुओं की सेवा करने का मौका मिला,यही हमारे हिंदुस्तान और बरेली की गंगा जमुनी तहज़ीब है। इसकार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता एडवोकेट अनिल कुमार सक्सेना ,अल्पसंख्यक वेल फेयर सोसायटी की प्रदेश अध्यक्ष भाजपा नेत्री माहिरा नक़वी ने,और इस नेक कार्य के लिए शानू , अरबाज़ की सराहना की शिव भक्तों को फल बांटे, इस दौरान अरशद हुसैन, क़िला चौकी इंचार्ज, सिविल डिफेंस से अतीक अहमद,डॉक्टर असद ज़ैदी, मुस्लिम समुदाय से अरबाज़ ख़ान,मोईन कुरैशी,अकबर हुसैन,नाहिद बेग, एडवोकेट मीसम रिज़वी,मुहम्मद क़ासिम, ज़फ़र खान आदि लोगों ने स्वागत किया।