बदायूँ। वी किड्ज़ स्कूल में 77वा गणतंत्र दिवस देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमो के साथ धूमधाम से मनाया गया। स्कूल प्रबंधन ने कहा इस महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पर्व पर, हम अपने देश की स्वतंत्रता, समानता और न्याय के मूल्यों को याद करते हैं और अपने देश के लिए समर्पित रहने का संकल्प लेते हैं। स्कूल में 09:00 बजे ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या और समस्त शिक्षिकाओं ने शहीदों को याद करते हुए उन्हें नमन किया। इस अवसर पर देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिससे छात्रों में देशभक्ति की भावना को प्रोत्साहित किया जा सके।वी किड्ज़ स्कूल की प्रधानाचार्या ने अपने संदेश में कहा कि गणतंत्र दिवस हमें अपने देश के संविधान और उसके मूल्यों को याद दिलाता है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे अपने देश के लिए कुछ अच्छा करने का संकल्प लें और देश के विकास में अपना योगदान दें।इस अवसर पर विद्यालय के सभी छात्रों और शिक्षकों ने एक साथ मिलकर राष्ट्रगान गाया और देश की एकता और अखंडता की कामना की।