बदायूं : स्काउट भवन एवं प्रशिक्षण केंद्र पर प्रदूषण मुक्त समाज और राष्ट्रीय एकता धर्मनिरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द विषय पर भाषण प्रतियोगिता हुई। प्रदूषण मुक्त समाज भाषण प्रतियोगिता में मदर्स पब्लिक स्कूल की कनक चौधरी प्रथम, मदर एथीना स्कूल की ऋचा सिंह द्वितीय, मदर्स पब्लिक स्कूल की अनुशा नकवी तृतीय रहीं। राष्ट्रीय एकता धर्मनिरपेक्षता एवं सांप्रदायिक सौहार्द भाषण प्रतियोगिता में नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज की आशिया प्रथम, अलशिफा द्वितीय, महक तृतीय रहीं। जबकि श्रद्धा पटेल, सिदरा सिद्दीकी, प्रांजल, सिद्धि सिंह राठौर, नंदिनी गुप्ता को सांत्वना पुरस्कार मिला। नेहरू मेमोरियल शिवनारायण दास पीजी कॉलेज के डा.मनवीर सिंह, जिला संगठन कमिश्नर मोहम्मद असरार और पूर्व जिला ट्रेनिंग कमिश्नर संजीव कुमार शर्मा ने विजेता बच्चों को सम्मानित किया। इस मौके पर प्रगति सक्सेना, फरजाना बेगम, श्रद्धा सारस्वत आदि शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।