बरेली। दिनांक 19 अगस्त को बरेली में पारंपरिक गंगा महारानी शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसका निर्धारित रूट थाना किला क्षेत्र से प्रारंभ होकर कोतवाली एवं कोतवाली से बारादरी थाना क्षेत्र तक प्रस्तावित है। शोभायात्रा के सफल, सुरक्षित एवं शांति पूर्ण संचालन के दृष्टिगत शनिवार को पुलिस अधीक्षक नगर बरेली द्वारा उक्त तीनों थाना क्षेत्रों में शोभायात्रा के निर्धारित मार्ग का स्थलीय भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा शोभायात्रा के रूट पर सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के संबंध में संबंधित थाना प्रभारियों तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, CCTV कैमरों की व्यवस्था, बैरियर एवं रूट डायवर्जन की योजना समय से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण एवं रूट भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक बरेली, सिटी मजिस्ट्रेट बरेली, क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम, क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय, क्षेत्राधिकारी एलआईयू, समेत अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बरेली पुलिस आमजन से अपील करती है कि शोभायात्रा में सहयोग करें, किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, शांति एवं सौहार्द बनाए रखें, तथा कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या डायल 112 पर सूचना दें।