बदायूँ। सपा सांसद आदित्य यादव ने 27 जनवरी को बिसौली विधानसभा क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सांसद अपरान्ह 12.00 बजे बिसौली स्थित बुद्धा उपवन धर्मशाला में आयोजित समाजवादी बी.एल.ए.(BLA) एवं पी.डी.ए.(PDA) प्रहरी संगठनात्मक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में सहभाग करेंगे। कार्यक्रम में संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी, प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले कार्यकर्ता, क्षेत्रीय प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम के समापन के उपरांत सांसद जी अपने संसदीय क्षेत्र के व्यापक भ्रमण पर निकलेंगे। भ्रमण के दौरान वह बिसौली विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों एवं कस्बों में पहुंचकर आमजन से सीधा संवाद स्थापित करेंगे। इस दौरान वह क्षेत्रवासियों के सुख-दुःख में सहभाग करते हुए उनकी समस्याएं सुनेंगे