उझानी। नगर पालिका का दूषित पानी रोकने को धरना स्थल पर क्रमिक अनशन पर आज 43वें दिन प्रातः 10:00 बजे संघर्ष समिति के मुन्ना लाल जाटव ,गुड्डू जाटव, सुरेश पाल जाटव, पूरन सिंह कश्यप क्रमिक अनशन पर बैठे ,सांय 5:00 बजे जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह,, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेंद्र कश्यप एडवोकेट, जिला कांग्रेस कमेटी, महासचिव इगलास हुसैन, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र कश्यप, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव मुजाहिद हुसैन ,नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण पाराशर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल यादव , शहर कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रफत अली खान उर्फ़ अन्ना भाई ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पूर्व अध्यक्ष लोकेश गौड ने क्रमिक अनशनकारियों को जूस पिलाकर आज का क्रमिक अनशन समाप्त कराया। धरना स्थल पर उपस्थित ग्राम वासियों और कांग्रेस जनों को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष ओमकार सिंह ने कहा कि आज इतनी तेज बारिश हो रही है सभी आंदोलनकारी बारिश में भी भीगते हुए आंदोलनकारी अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहे हैं और यह भी ग्राम वासियों ने तय किया है कि संघर्ष कितना भी लंबा हो परंतु जब तक उझानी शहर के गंदे पानी के नाले का डायवर्जन नहीं होगा आंदोलन चलता रहेगा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जितेन्द्र कश्यप एडवोकेट ने कहा कि हकीकत में ग्राम वासियों की लड़ाई बहुत गंभीर मुद्दे को लेकर को है इस मुद्दे को प्रशासन और शासन को जल्द से जल्द निराकरण करने की प्रक्रिया करनी चाहिए। जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव इगलास हुसैन,जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव वीरपाल सिंह यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव मुजाहिद अली , नगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण पाराशर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रपाल कश्यप ने कहा कि ग्राम वासियों के मुद्दे को लेकर कांग्रेस गंभीर है और उनकी लड़ाई कांग्रेस उनके साथ मजबूती के साथ लड़ने को तैयार हैं। धरना स्थल पर आज योगेंद्र पाल सिंह सोलंकी, कमल प्रताप, तेजेंद्र पाल कश्यप, शैलेंद्र कुमार सिंह, वेदपाल जोगिंदर सिंह सोलंकी ,सोहनलाल छोटेलाल, गुड्डू फूल सिंह, सौरभ रामेश्वर ,धर्मपाल, पातीराम, गंगा प्रसाद रणवीर वीरपाल, मनोज कुमार पाल, मानिक चंद, ओमप्रकाश, तिलक चंद्र सोनू ,प्रमोद, देवेंद्र सिंह, कौशल , सचिन ,श्याम बाबू महिपाल, गौरव सिंह, महेश पाल आदि सैकड़ो ग्राम वासी उपस्थित रहे।