बरेली । थाना बारादरी क्षेत्र की गुलज़ार नगर कॉलोनी निकट सतीपुर पीलीभीत बाईपास रोड के रहने वाले कपिल रत्न एडवोकेट ,अमर सिंह एडवोकेट, नवल किशोर , सौरभ ने जिला अधिकारी से गुलजार नगर कालोनी की सुरक्षा की मांग की है। एडवोकेट कपिल रत्न ने बताया कि गुलज़ार नगर कॉलोनी में पिछले कुछ दिनों से भय व डर का माहौल बना हुआ है क्योंकि गुलज़ार नगर कॉलोनी के निकट कब्रस्तान के पास वाली गली में कुछ संदिग्द व्यक्तियो द्वारा चोरी की वारदात की गयी है जबकि कुछ संदिग्ध व्यक्तियो को गुलज़ार नगर कॉलोनी में भी देखा गया है जिससे सभी लोगो में डर व भय का माहौल बन गया है। व पिछले बहुत समय से पुलिस-प्रशासन द्वारा भी कोई गस्त करते नज़र नहीं आया है। समय को देखते हुए सभी निवासिगण मांग करते हैं गुलज़ार नगर कॉलोनी सतीपुर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए और सुरक्षा कर्मी तैनात किया जाए जिससे डर का भय खत्म हो सके। मांग करने बालो में कपिल रत्न एडवोकेट, सोनी, नवल किशोर मौर्य , अमर सिंह एडवोकेट , सौरभ , अमन आदि मौजूद थे।