सड़क सुरक्षा की जिला स्तरीय रील मेकिंग, नाटिका एवं भाषण प्रतियोगिता हुई
बदायूँ। उत्तर प्रदेश शासन के उच्च शिक्षा विभाग एवं परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन आवास विकास स्थित राजकीय महाविद्यालय में हुआ, जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

“सुरक्षित वाहन चालन में युवाओं की भूमिका” विषय पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय के छात्र कुणाल शर्मा को प्राप्त हुआ। दूसरे स्थान पर इसी महाविद्यालय की एम ए राजनीति विज्ञान की छात्रा शगुन शर्मा रहीं। तृतीय स्थान राजकीय महिला महाविद्यालय की अंशिका को प्राप्त हुआ। सड़क सुरक्षा रील मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय महाविद्यालय बदायूं में एमए, राजनीति विज्ञान की छात्रा उपासना ने प्राप्त कर खूब वाहवाही लूटी। द्वितीय स्थान राजकीय महिला महाविद्यालय की बीएससी पंचम सेमेस्टर की छात्रा अनमता इस्लाम को मिला वहीं तीसरे स्थान पर राजकीय महिला महाविद्यालय की शगुन शर्मा एवं राजकीय महिला महाविद्यालय की अंशिका को संयुक्त रूप से प्राप्त हुआ। सड़क सुरक्षा एवं यातायात के नियमों पर आधारित संपन्न हुई जिला स्तरीय लघु नाटिका प्रतियोगिता में पहला स्थान राजकीय महिला महाविद्यालय घंटाघर की अन्मता इस्लाम, अनम सैफी, तैबा, इल्तमा खान की टोली ने प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर राजकीय महाविद्यालय के मोहन लाल, गौसिया , वन्दना केशरी की टोली को मिला। वहीं तीसरा स्थान भी इसी महाविद्यालय को मिला जिसमें महिमा भारती, भावना सागर, आकांक्षा एवं निहारिका शामिल थीं।
एआरटीओ हरिओम की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम का संचालन डॉ राकेश कुमार जायसवाल ने किया। निर्णायक की भूमिका का निर्वहन डॉ बृजेश कुमार, डॉ सतीश सिंह यादव, डॉ ज्योति विश्नोई एवं डॉ प्रियंका सिंह राघव ने किया। भाषण प्रतियोगिता में एचपी इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर एजुकेशन के छात्र छात्राओं ने भी सराहनीय भाषण के माध्यम से सड़क सुरक्षा के विषय वस्तु को प्रस्तुत किया। गिन्दों देवी महाविद्यालय की छात्राओं ने लघु नाटिका के माध्यम से यातायात नियमों को अपनाकर सड़क दुर्घटना को रोकने की अपील की। इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार, डॉ रविंद्र सिंह यादव, डॉ गौरव कुमार सिंह, डॉ सचिन कुमार, कृष्णा साहू, पवन कुमार, रिंकू शाक्य आदि ने सहयोग प्रदान किया।













































































