बरेली। थाना आंवला पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। यह महिला मृतका के पति के साथ संबंध में थी और उसी के कहने पर उसने पत्नी को रास्ते से हटाने का दबाव बनाया था। पुलिस ने महिला को करगैना, थाना सुभाषनगर स्थित उसके किराए के मकान से गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, घटना 31 जुलाई की रात करीब 12.15 बजे की है, जब बदायूं निवासी ओमसरन अपनी पत्नी अमरवती के साथ बाइक से घर लौट रहा था। तभी ग्राम कंथरी के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोककर लूटपाट की और अमरवती पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल अमरवती की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने अज्ञात हमल वरों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जांच के दौरान पता चला कि मृतका का पति ओमसरन और एक युवती मन्नत सैनी उर्फ मन्नत दीप उर्फ निधि, निवासी बिहारीपुर वाल्मीकि बस्ती, बरेली, आपस में प्रेम-प्रसंग में थे। मन्नत ने पूछताछ में बताया कि वह ओमसरन से शादी करना चाहती थी और उस पर अपनी पत्नी को छोड़ने का दबाव बना रही थी। जब ओमसरन ने पत्नी को नहीं छोड़ा, तो मन्नत ने उससे उसे ‘रास्ते से हटाने’ की बात कही, जिसके बाद योजना बनाकर अमरवती की हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज मामले में पहले ही मुख्य आरोपी ओमसरन को गिरफ्तार किया जा चुका है और अब उसकी प्रेमिका मन्नत सैनी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बदायूं के वजीरगंज थाने के ब्योली गांव के ओम शरण ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। वह पत्नी के साथ पूर्णागिरि से लौट रहा था।