शाहजहांपुर। स्वामी शुकदेवानन्द कॉलेज के शिक्षक शिक्षा विभाग के बी०एड० पाठ्यक्रम के सभी प्रशिक्षुओं ने उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन का परिचय देते हुए प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है। वर्तमान सत्र में अर्चना गुप्ता ने 81% अंक प्राप्त कर कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मानसी गुप्ता 79.79% अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, जबकि हर्ष श्रीवास्तव ने 79.71% अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे। कुल 98 विद्यार्थियों में से 83 विद्यार्थियों ने 70% से अधिक अंक अर्जित किये। इस उत्कृष्ट परिणाम पर मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी महाराज ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रशिक्षुओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के सचिव प्रो. अवनीश मिश्रा ने इस सफलता के लिए विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों को बधाई दी तथा शैक्षणिक गुणवत्ता को बनाये रखने का संदेश दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राकेश कुमार आज़ाद ने सभी को बधाई देतु हुए कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की मेहनत, संकल्प और शिक्षकों के सतत मार्गदर्शन का प्रतिफल है। इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) मीना शर्मा एवं वरिष्ठ प्रो. (डॉ.) प्रभात शुक्ल सहित विभाग के अन्य प्राध्यापकों ने भी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। यह शानदार परिणाम महाविद्यालय की शैक्षणिक परंपरा एवं गुणवत्ता की एक मिसाल है