बरेली। थाना आंवला पुलिस ने ज्वैलरी की दुकानों में नकली आभूषण बेचकर ठगी करने वाले शातिर पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से नकली पीली धातु की 17 जोड़ी टाप्स, 2 जोड़ी कुंडल, 6 अंगूठियां और एक स्विफ्ट डिजायर कार बरामद की गई है। 28 जुलाई को मेरठ निवासी असगर पुत्र जुल्फकार और उसकी पत्नी शहजादी द्वारा अनमोल ज्वैलर्स, आंवला में नकली टाप्स बेचे गए। दिनांक 29 जुलाई को जब दोनों दोबारा दुकान पर माल बेचने पहुंचे, तो शक होने पर जांच कराई गई। माल नकली निकला, जिसके बाद दोनों को पकड़कर थाना लाया गया। पूछताछ में बताया कि वे नकली गहने बेचकर लोगों को ठगने का प्रयास कर रहे थे। जल्दी पैसा कमाने की नीयत से यह अपराध किया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक सचिन कुमार,उनि बेगराम सिंह, कांस्टेबल प्रमोद कुमार , प्रशांत मलिक मौजूद थे।