बदायूं। बिनावर थाना क्षेत्र के गांव विजय नगला के रहने वाले भारतीय किसान यूनियन के महासचिव एवं बिनावर भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष 62 वर्षीय सुरेश चंद्र गुप्ता हर समय किसानों गरीबों की आवाज उठाते थे और भारतीय किसान यूनियन एवं भाजपा के दोनों पदों को सुशोभित कर रहे थे इसी के साथ में गांव में जल निगम द्वारा बनाई गई पानी की टंकी पर दो माह पहले से रात में चौकीदारी करते थे ।उनके घर से पानी की टंकी की दूरी लगभग 200 मीटर दूर थी तो शाम को घर से खाना खा पीकर पानी की टंकी पर चौकीदारी करने गए थे जिसके घंटे 2 घंटे बाद वहां पर पहले से घात लगाए बैठे अज्ञात हमलावरों ने रात में सुरेश चंद्र गुप्ता पर लाठी डंडों और धारदार हथियारों से हमला बोल दिया अज्ञात हमलावरो ने सुरेश चंद गुप्ता को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया सुबह जब मैं घर नहीं आए तो उनकी पत्नी संजू गुप्ता पानी की टंकी पर देखने गई तो सुरेश गुप्ता पानी की टंकी की बाउंड्री के बाहर मृत अवस्था में पड़े हुए थे पत्नी ने जब पति को मृत अवस्था में देखा तो वह चीखने चिल्लाने लगी चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और ग्रामीण इकट्ठा हो गए सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय फॉरेंसिक एवं एसओजी टीम के साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और बारीकी से निरीक्षण करके तमाम नमूने जुटाए वही बिनावर थाना पुलिस ने सुरेश चंद्र गुप्ता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय का कहना है हथियारों को पकड़ने के लिए एसओजी और पुलिस की टीम गठित कर दी गई है जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी