बरेली। थाना इज्जतनगर पुलिस द्वारा मोबाइल झपटमारी की घटना का खुलासा करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त टीवीएस मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने अजय पुत्र धनीराम निवासी ग्राम महेशपुरा थाना सीबीगंज, सरताज पुत्र मंसूर अली निवासी ग्राम महेशपुरा थाना सीबीगंज को गिरफ्तार किया 25 जुलाई को इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के सामने काली माता मंदिर के पास दो व्यक्तियों ने एक ई-रिक्शा में बैठे महेन्द्रपाल निवासी ग्राम सुकटिया, थाना शेरगढ़ के हाथ से उनका मोबाइल फोन छीन लिया था। इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुखबिर की सूचना पर भोजीपुरा-इज्जतनगर बॉर्डर नैनीताल रोड से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उन्होंने इज्जतनगर रेलवे स्टेशन के पास से मोबाइल फोन छीनकर भागने के लिए मोटरसाइकिल का प्रयोग किया था। वे उस मोबाइल को आगे बेचने की फिराक में थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।