बरेली। थाना आंवला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को 900 ग्राम अवैध अफीम तथा एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। 28,जुलाई की रात्रि को उप निरीक्षक सचिन कुमार मय पुलिस टीम हेका शमशेर अली, कांस्टेबल प्रमोद कुमार एवं प्रशान्त मलिक के साथ श्रावण मास ड्यूटी एवं संदिग्ध वाहन , व्यक्ति चेकिंग में पुरैना तिराहा क्षेत्र में मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर अवैध अफीम लेकर अलीगंज की ओर से आ रहा है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए टीम ने अलीगंज रोड पुलिया के पास तस्कर फिरोज पुत्र सरफराज, निवासी ग्राम मझगांव, थाना विसारतगंज को गिरफ्तार किया। अभियुक्त के पास से 900 ग्राम अवैध अफीम और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि उसने यह अफीम झारखंड निवासी एक व्यक्ति से ₹80,000 में खरीदी थी और इसे ऊंचे दामों में बेचने के लिए ले जा रहा था।