बरेली। राजेंद्र नगर से शिव शक्ति एकता मंच बरेली द्वारा इसी वक्त कांवरियों की छठवीं कावर यात्रा राजेंद्र नगर बरेली से हरिद्वार के लिए रवाना हुई जिसको डॉक्टर अरुण कुमार एवं सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना, वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल कुमार एडवोकेट द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम संयोजक अभय भटनागर द्वारा बताया गया कि इस बार छठी काँवर यात्रा आस्था से ओतप्रोत 200 कांवरियों के जत्थे के साथ कार्यक्रम आयोजक कृष्ण कुमार लाल एवं शिव शक्ति एकता मंच के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह बिट्टू के नेतृत्व में आज हरिद्वार के लिए रवाना हुआ है जो की वापसी में बाबा टिवरीनाथ मंदिर पर जलाभिषेक करेगा। काँवर यात्रियों में भोले भक्त सत्यांश सक्सेना नंदी, मोहित सक्सेना, विक्की कपूर, आकाश, अमन दिनकर, नवनीत भटनागर, विवेक जोशी, रजत भसीन, अमित प्रताप, अंकुर कटियार, अंकित शर्मा, मोहित गंगवार, गौरव जोहरी, दर्शन, महावीर गंगवार, वंश सक्सेना, दीपांशु बांगा, विक्की जोशी, तरुण ठाकुर, यश नंदा, सुमित, विशाल नोनू, सुमित चावला, डिंपल आदि रहे।