बरेली। उत्तर प्रदेश के कई जिलों की तरह बरेली में भी ड्रोन से चोरी की अफवाहों ने लोगों को दहशत में डाल दिया है। खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों का डर इस कदर बढ़ गया है कि वे रात भर जागकर अपने गांवों की रखवाली कर रहे हैं। कुछ जगहों पर स्थिति इतनी तनावपूर्ण हो गई कि गांव के लोग रात में गुजरने वाले राहगीरों को ड्रोन चोर समझकर उन्हें घेर लेते हैं और मारपीट जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं। सोशल मीडिया और आपसी बातचीत के ज़रिए फैल रही इन खबरों ने आम लोगों में अनावश्यक डर पैदा कर दिया है। इस माहौल में बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अनुराग आर्य ने सोमवार को स्पष्ट रूप से बताया कि अब तक किसी भी ऐसे मामले की पुष्टि नहीं हुई है जिसमें यह साबित हो कि ड्रोन के जरिए किसी भी तरह की चोरी की गई हो। उन्होंने बताया कि पुलिस को जब भी इस तरह की सूचना मिलती है, तो डायल 112 की टीम और संबंधित थानों की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचती है। जांच करने पर हर बार यही सामने आया कि वह खबर सिर्फ एक अफवाह थी। एसएसपी ने कहा कि पुलिस विभाग ग्राम प्रधानों और सरकारी कर्मचारियों की मदद से ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है ताकि वे समझ सकें कि ड्रोन से चोरी होने की बात पूरी तरह से झूठी है। उन्होंने कहा कि यदि गांव में ड्रोन उड़ता है और पूरा गांव जाग जाता है, तो ऐसी स्थिति में चोरी का कोई औचित्य ही नहीं बचता। इसलिए यह साफ है कि यह केवल भ्रम है और लोगों को इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। एसएसपी अनुराग आर्य ने यह भी कहा कि कुछ लोग शादी-विवाह जैसे आयोजनों में ड्रोन का इस्तेमाल करते हैं। ऐसे लोगों को सलाह दी गई है कि वे ड्रोन उड़ाने से पहले पुलिस को सूचना दे दें, जिससे स्थानीय थाने की टीम गांव पहुंचकर लोगों को सूचित कर सके कि यह ड्रोन किसी वैध कार्यक्रम के लिए उड़ाया गया है। पुलिस प्रशासन और ग्राम विकास समितियां मिलकर गांव-गांव जाकर लोगों को इन बातों से अवगत करा रही हैं ताकि किसी भी तरह की अफवाह से बचा जा सके और कानून व्यवस्था बनी रहे।