मुजरिया। कावड़िये बुर्रा फरीदपुर से ट्रेक्टर ट्राली से शिवलिंग पर जलाभिषेक करके लौट रहे वसावनपुर व आर के पब्लिक स्कूल के मध्य भोलेबाबा सत्संग स्थान के पास तेज स्पीड से आ रहे ट्रेक्टर ट्राली तेज धमाके के साथ डी जे बजाकर जाते समय डिवाइडर पर चढ़ने से अनियंत्रित होकर पलटने से लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए जिसमे आनन फानन मे पुलिस ने आकर एम्बुलेंस से घायलों को अस्पताल भिजवाया तथा कुछ घायल खुद उपचार हेतु चले गए गंभीर घायलों मे सुनील पुत्र रविन्द्र २६ वर्षीय राजू पुत्र चरण सिंह २५ वर्ष आशीष पुत्र रामभजन, नन्हे पुत्र ओमपाल आदि है दोनों घायलों को चिकत्सको ने रैफर कर दिया अन्य घायल प्राइवेट चिकत्सको से उपचार करा रहे है घटना दोपहर ढाई बजे की है ट्रेक्टर ट्राली मे लगभग चार दर्जन लोग थे